अम्बिकापुर 23 सितम्बर 2022/लेंसकार्ट भारत का सबसे तेजी से बढ़ता आईवियर व्यवसाय है, जिसका उद्देश्य एक लाख ग्राहकों को प्रति महीने lenskart.com एवं विशिष्ट रूप से डिजाइन किए गए फिजिकल रिस्टोर के माध्यम से नजर के चश्मे उपलब्ध कराना है। स्टोर ऑनर ने बताया कि हमारे देश में हर तीसरे व्यक्ति को चश्मे की आवश्यकता है, इस सोच के साथ आगे बढ़ते हुए लोगों को सीधे उचित मूल्य में उच्च गुणवत्ता के साथ चश्मे उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य होगा। हमारी रोबोटिक लेंस निर्माण तकनीक, फिटिंग को 100% सुनिश्चित करती है। साथ ही विशेषज्ञ के द्वारा नेत्र जांच ही सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ग्राहकों को सही पावर के साथ चश्मा उपलब्ध हो सके। ज्ञात हो कि हमारे देश को 40,000 नेत्र जांचकर्ता की आवश्यकता है जिसमें हमारे पास लगभग 8,000 ही उपलब्ध है, कंपनी की सोच इस संख्या को आगे बढ़ाने की है जिससे कि जनसाधारण को अधिक से अधिक फायदा हो। शहर के देवीगंज रोड में आने वाले स्टोर में आईग्लासेस कंप्यूटर ग्लासेस किड्स ग्लासेस सनग्लासेस पावर ग्लासेस रीडिंग व प्रोग्रेसिव ग्लासेस, कांटेक्ट व कलर लेंसेस एवं एक्सेसरीज उपलब्ध होंगे।