अम्बिकापुर 25 अक्टूबर 2024/ अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला पंचायत परिसर में दो दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल प्रदाय की। समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग हितग्राही रिंकी सिंह और बबली को आवेदन पश्चात निःशुल्क ट्राइसाइकिल सौंपी गई। दोनों महिला हितग्राहियों ने इस दौरान विधायक एवं जिला प्रशासन को इस मदद हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा रवि, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री डीके राय सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

