Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री को विभिन्न समुदाय द्वारा दिए गये आवेदनो पर कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही

मुख्यमंत्री को विभिन्न समुदाय द्वारा दिए गये आवेदनो पर कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही

0
मुख्यमंत्री को विभिन्न समुदाय द्वारा दिए गये आवेदनो पर कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही

अम्बिकापुर 10 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री बघेल के सरगुजा प्रवास पर सर्किट हाउस में आयोजित किये गए कार्यक्रम समाज प्रमुख से संवाद में दिनांक 14 दिसम्बर को विभिन्न संघ,समुदाय व समाज प्रमुखो ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाक़ात कर संवाद किया व विभिन्न संघो ने अपनी-अपनी समस्या बताते हुए सभी संघो ने अपनी आवश्यक मांगो को रखा जिसपर मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने को निर्देशित किया था, वही अंजुमन कमेटी के सचिव इरफान सिद्दीकी ने बताया की अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन (वक्फ) के द्वारा भी 3 मांगों का आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें पहला कार्य तकिया मज़ार शरीफ में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य व कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल निर्माण कार्य,दूसरा तकिया मज़ार शरीफ में नदी के कटाव को रोकने हेतु तटबंध का निर्माण कार्य व तीसरा कक्षा छठवीं से बारहवीं तक जिले में अल्पसंख्यक स्कूल निर्माण हेतु तथा सरगुजा संभाग में अल्पसंख्यक गर्ल्स हॉस्टल शुरू करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर मुख्यमंत्री ने इन कार्य को आवश्यक मानते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा व जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से उक्त कार्य को जल्द से जल्द निर्माण कराने के आदेश दिए थे वही जिला प्रशासन ने भी 10 दिवस के अंदर संबंधित विभागो को पत्र जारी कर निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराने हेतु आदेशित किया गया। इसपर अंजुमन कमेटी हृदय से मुख्यमंत्री व कलेक्टर सरगुजा का आभार व्यक्त करती है।

देखें कलेक्टर द्वारा जारी आदेश की प्रति –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here