Home छत्तीसगढ़ Exclusive:ग्राम सरगवां छःगढ़ गृह निर्माण बोर्ड द्वारा किया जा रहा मनमानी कार्य,रोका मोहल्लेवासियों के अवगमन का रास्ता,मोहल्लेवासियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

Exclusive:ग्राम सरगवां छःगढ़ गृह निर्माण बोर्ड द्वारा किया जा रहा मनमानी कार्य,रोका मोहल्लेवासियों के अवगमन का रास्ता,मोहल्लेवासियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

0
Exclusive:ग्राम सरगवां छःगढ़ गृह निर्माण बोर्ड द्वारा किया जा रहा मनमानी कार्य,रोका मोहल्लेवासियों के अवगमन का रास्ता,मोहल्लेवासियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

अम्बिकापुर07जून 2020-विगत 2 वर्षों से निरन्तर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा कराए जा रहे ग्राम सरगवा स्थिति आवासीय कार्य को बेख़ौफ़ होकर मनमानी तरीके से कराए जाने का मामला सामने आया है। वही रह रहे मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से लापरवाही बरती जा रही है और मोहल्लेवासियों के आवागमन वाले रास्ता को 6 फिट गड्डा खोदकर पूर्ण रूप से बाधित कर दिया गया है जिससे रहवासियों को कही भी आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बारिश हो जाने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता हैं बार बार निवेदन करने पर भी अधिकारीयो द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती बल्कि बारिश शुरू होते ही और सड़क को खोदकर छोड़ दिया जता हैं अब सड़क की गहराई लगभग 6 फ़िट हो गई है। जिसपर कई बार निर्माण मंडल के अधिकारियों ठेकेदारों से चर्चा की गई पर उस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है।

कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन:-

ग्राम सरगवा वाटर पार्क के पीछे निवास करने वाले मुहल्लेवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उनके आने-जाने के लिए रास्ते को क्लीयर कराने की मांग की है।उन्होंने क्लेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया है कि वे लोग यहाँ 7 वर्षों से निवासरत हैं जो ग्राम पंचायत सरगँवा के द्वारा वाटर पार्क के पिछले गेट के मुख्य सड़क से मोहल्ले को जोड़ते हुए मुक्तिधाम तक सड़क जाता था ।

सड़क को 6 फ़िट तक गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया है

कई बार मिश्रा जी से संपर्क करने पर इनके द्वारा मोहल्लेवासी को आश्वासन दिया गया था की ग्राम पंचायत सड़क को किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा वह सड़क यथावत रहेगा इसके बावजूद हाउसिंग बोर्ड के द्वारा ग्राम पंचायत सड़क को खोद दिया गया जिससे सड़क के उत्तर दिशा की ओर निवासरत मोहल्लेवासियो का आवागमन अवरुद्ध हो गया हैं उसी के पीछे हम समस्त मोहल्लेवासी निवासरत हैं जिसका एकमात्र ग्रामवासियों का आवागमन का रास्ता है जिसे हाउसिंग बोर्ड गृह निर्माण मंडल के द्वारा संपूर्ण रास्ता की खोदाई कर दी गई है जिससे हम समस्त ग्रामवासियों को पैदल आना-जाना तक संभव नहीं है क्योंकि रोड की खोदाई लगभग 5 फीट गहराई के साथ खोद कर छोड़ दिया गया है
इसी तरह पिछले साल भी रोड के लिए खोदाई की गई थी परंतु रोड का निर्माण नहीं किया गया था जिस कारण पिछले वर्ष भी महान समस्याओं का सामना करना पड़ा
हम समस्त मोहल्लेवाशी इस बात से अवगत कराना चाहते हैं कि हमारे मोहल्ले में कम से कम आपातकालीन सुविधा के लिए आवागमन का रास्ता जल्द से जल्द बहाल करा दिया जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here