अंबिकापुर 01/नवंबर/2024
लूँड्रा विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री प्रबोध मिंज ने लूँड्रा विधानसभा क्षेत्र, जिलेवासियो के साथ साथ पूरे प्रदेश्वासियों को राज्य स्थापना दिवस, दीपावली,छट पर्व व राज्योत्सव की हार्दिक बधाई शुभकामना देते हुए अपने क्षेत्र को ज़िले को राज्य को स्वच्छता,साफ़ सफ़ाई का विशेष ख़याल रखते हुए सभी पर्व को मनाने की अपील की है।
सुख़ स्मृद्धि की कामनाओं सहित सभी पर्वों को,अपने परिवार के साथ धूमधाम से मनाने कहा आने वाले सभी पर्वों की आप सभी को हार्दिक बधाइयाँ व शुभकामनाएँ।
~ श्री प्रबोध मिंज जी
विधायक, लूँड्रा विधानसभा क्षेत्र

